Hrithik Roshan Saba Azad की First Meeting Reveal, Twitter से कैसे शुरू हुई दोस्ती | Boldsky

2022-02-22 377

बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन और सबा आजाद के रिलेशनशिप के चर्चे हर जगह छाए हुए हैं. दोनों अक्सर ही एक दूसरे के साथ कभी डिनर डेट पर नजर आते हैं तो कभी साथ लंच एन्जॉय करते दिखते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऋतिक रोशन और सबा आजाद पहली बार कब और कैसे मिले थे? आपको जानकर शायद हैरानी हो, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक और सबा की दोस्ती सोशल मीडिया से शुरू हुई है. है ना ये कमाल की बात.दरअसल, पहले ऐसी खबरें थीं कि ऋतिक रोशन और सबा आजाद एक ऑनलाइन डेटिंग ऐप पर मिले थे. लेकिन नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की दोस्ती की शुरुआत ट्विटर से हुई है. BT की एक रिपोर्ट की मानें तो ऋतिक रोशन और सबा पिछले 2-3 महीनों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि ऋतिक ने जब ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें सबा और एक रैपर थे, उसी के बाद से दोनों की दोस्ती शुरू हुई. सबा ने ऋतिक को उनके एप्रिसिएशन के लिए थैंक्यू बोला था और इस तरह से डीएम के जरिए दोनों की बातचीत शुरू हो गई.एक दूसरे सूत्र ने बताया, दूसरे लोगों की तरह वो छिपा नहीं रहे हैं और ये सरहानीय है. हर किसी को खुश रहने का हक है. लोग सबा को जज कर रहे हैं और भाग्यशाली बता रहे हैं. लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि दोनों स्टार ही समझदार हैं. सबा खुद भी एक बहुत अच्छी सिंगर और एक्ट्रेस हैं और दोनों एक दूसरे के साथ बहुत अच्छी तरह से मिलते हैं. सबा की शानदार पर्सनैलिटी है. वह मजाकिया हैं, स्मार्ट हैं. वो दिल से बच्चों की तरह हैं और दोनों की जीवन के प्रति एक समान अप्रोच है. शायद यही बात उन्हें एक दूसरे से बांधती है.

The discussions about the relationship between Bollywood's handsome hunk Hrithik Roshan and Saba Azad are everywhere. Both are often seen with each other on a dinner date and sometimes they are seen enjoying lunch together. But do you know when and how Hrithik Roshan and Saba Azad met for the first time? You might be surprised to know, but according to the reports, Hrithik and Saba's friendship has started from social media. Isn't this a wonderful thing?Actually, earlier there were reports that Hrithik Roshan and Saba Azad met on an online dating app. But according to new reports, the friendship of both started with Twitter. According to a BT report, Hrithik Roshan and Saba are dating each other for the last 2-3 months. It has been told in the report that when Hrithik shared a video on Twitter, in which Saba and a rapper, their friendship started after that. Saba had thanked Hrithik for his appreciation and in this way the conversation between the two started through DM.Another source said, like other people, he is not hiding and it is commendable. Everyone has the right to be happy. People are judging Saba and calling her lucky. But they should understand that both the stars are intelligent. Saba herself is also a very good singer and actress and both get along very well with each other. Saba has a wonderful personality. He is funny, smart. They are like children at heart and both have a similar approach towards life. Perhaps this is what binds them to each other.

#HrithikRoshanSabaAzad